गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

सूखे रेत का सहरा....

दिल मे खुलूस और आँख मे दर्द लहरा रहा,
मेरे जज़्बात पे मेरे ही ज़मीर का पहरा रहा।
वो बहारों की कर रहा था ख़्वाहिश कबसे,
उसके हिस्से तो सूखे रेत का सहरा रहा।
न किसीकी सुनता है न कहता ही किसी से,
लोग कहते हैं की वो गूंगा रहा बहरा रहा।
तुम दरिया की तरह मचल के बहती रही,
वो समंदर सा बस अपनी जगह ठहरा रहा।
सुना है उसका कद हिमालय से भी ऊंचा है ,
और उसका गांभीर्य सागर से भी गहरा रहा।

15 टिप्‍पणियां:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

‘मेरे जज़्बात पे मेरे ही ज़मीर का पहरा रहा।;
बढिया अभिव्यक्ति :)

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

'तुम दरिया की तरह मचल के बहती रही

वो समंदर सा बस अपनी जगह ठहरा रहा '

********************************

खूबसूरत शेर ...अच्छी रचना

संजय भास्‍कर ने कहा…

हर शेर लाजवाब है ! शुक्रिया

Minakshi Pant ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति एक - एक शब्द बोलते हुए |
सुन्दर रचना |

संध्या शर्मा ने कहा…

सुना है उसका कद हिमालय से भी ऊंचा है ,
और उसका गांभीर्य सागर से भी गहरा रहा।

बहुत खूब... हर शब्द गहरे और गहरे होते हुए... सुंदर प्रस्तुति

Arti Raj... ने कहा…

waah bhut sundar kabita likhi aapne..padhke man khush ho gaya..aapne to is kabita ke jarie acchhe acchho ki chhutti kar di hai...badhai...

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

वो बहारों की कर रहा था ख़्वाहिश कबसे,
उसके हिस्से तो सूखे रेत का सहरा रहा।

हर शेर उम्दा....एक से बढकर एक......
हार्दिक बधाई।

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

सरजी, लट्टू हुये जा रहे हैं आप की गज़लों पर। उम्दा ख्याल, वैसा ही आला दर्जे के अल्फ़ाज। आभार स्वीकार कीजिये।

ZEAL ने कहा…

सुना है उसका कद हिमालय से भी ऊंचा है ,
और उसका गांभीर्य सागर से भी गहरा रहा।..

Beautiful lines. Very meaningful and appealing.

Best wishes.

.

रश्मि प्रभा... ने कहा…

दिल मे खुलूस और आँख मे दर्द लहरा रहा,
मेरे जज़्बात पे मेरे ही ज़मीर का पहरा रहा।
bahut hi badhiyaa

निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा…

सागर सी ही लगी ....बेहतरीन ......आभार !

Patali-The-Village ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति|आभार|

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

बहुत सुंदर बड़े भाई विजय रंजन जी बधाई और शुभकामनाएं |ब्लॉग पर आने के लिए आभार |

केवल राम ने कहा…

तुम दरिया की तरह मचल के बहती रही,
वो समंदर सा बस अपनी जगह ठहरा रहा

दरिया सा मचलना और समंदर सा ठहरना ..बहुत गहरे अर्थ संप्रेषित करता है ....सुंदर - सुंदर भावाभियक्ति

Amrita Tanmay ने कहा…

kya kahu?........ gahrai se bhi gahra.....achchhi lagi......