गुनगनाती शाम तू मेरा पता न पूछा कर,
मैं वहीं होता हूँ जहाँ चाँद की परछाँई है ।
अब तो तालाब का पानी भी उफन पड़ा,
उसने अपने चेहरे से जुल्फ जो हटायी है।
आज मौसम फिर से गरम हो गया लगता,
आज मेरी बाँहों में वो फिर सिमट आयी है।
सुर्ख लब,नमनाक आँखें और ये घने गेसू
ये सब हैं मेरे खयाल में और मेरी तन्हाई है।
मैं निभाता हूँ हर रिश्ते को बड़ी संजीदगी से,
फिर भी लोग कहते हैं कि ये बड़ा सौदायी है।
आज कई साल बाद है भींग गयी मेरी आँखें,
आज उसकी चिट्ठी मेरे हाथ फिर लग आयी है।
फिर खनकी है पाजेब उसकी रुनझुन रुनझुन,
सुना है मेरे ख्वाब में वो नंगे पाँव चली आई है।
सोने दो 'नीहार' को उसे तुम आज मत जगाओ,
सुना है कई साल के बाद उसे ये नींद आई है ।
- नीहार ( चंडीगढ़, २१ मार्च २०१४)
मैं वहीं होता हूँ जहाँ चाँद की परछाँई है ।
अब तो तालाब का पानी भी उफन पड़ा,
उसने अपने चेहरे से जुल्फ जो हटायी है।
आज मौसम फिर से गरम हो गया लगता,
आज मेरी बाँहों में वो फिर सिमट आयी है।
सुर्ख लब,नमनाक आँखें और ये घने गेसू
ये सब हैं मेरे खयाल में और मेरी तन्हाई है।
मैं निभाता हूँ हर रिश्ते को बड़ी संजीदगी से,
फिर भी लोग कहते हैं कि ये बड़ा सौदायी है।
आज कई साल बाद है भींग गयी मेरी आँखें,
आज उसकी चिट्ठी मेरे हाथ फिर लग आयी है।
फिर खनकी है पाजेब उसकी रुनझुन रुनझुन,
सुना है मेरे ख्वाब में वो नंगे पाँव चली आई है।
सोने दो 'नीहार' को उसे तुम आज मत जगाओ,
सुना है कई साल के बाद उसे ये नींद आई है ।
- नीहार ( चंडीगढ़, २१ मार्च २०१४)