चुनावी सरगर्मियां फ़िर तेज़ हैं,
दाँव पर कुर्सियां और मेज़ हैं।
शासक तो सुनहरे भविष्य हैं ,
और शासित इतिहास के पेज हैं।
जो पिछड़ गए वो हिन्दुस्तानी हैं,
जो आगे हैं वे सभी अँगरेज़ हैं।
ख़ुद को देव संतान हैं वे कहते,
पर सारे के सारे नेता तो चंगेज़ हैं।
गिरगिट कहाँ टिक पाता उनके आगे,
वे सब के सब तो खानदानी रंगरेज़ हैं।
आप पढ़ लिख कर भी मूर्ख हैं,
वे तो बिना पढ़े भी सबसे तेज़ हैं।
आप के कारनामे तो कुछ भी नही,
उनके कारनामे तो हैरत अंगेज़
आपको तो कांटो का बिस्तर भी नही,
उनके लिए तो बिछी फूलों की सेज हैं।
****************************************
लोग संभावनाओं में जीते हैं,
और,
संभावनाओं में ही मर जाते हैं...
इसलिए ,
हाथ का रूपया दे कर लॉटरी का टिकट खरीद लाते हैं...
********************************************
सती प्रथा के समर्थन में उनके भाषण का एक अंश,
जो पति को जीवन भर रही जलाती ....
उन्हें भी लगे अग्नि-दंश।
************************************************
वे छुआछूत के विरोधी हैं,
जी हाँ....
वे छू अछूत के विरोधी हैं...
*****************************
सुना है सरकार ने रिज़र्वेशन पॉलिसी को
एक नया आयाम दिया है,
जिंदगी के साथ साथ अब,
मौत को भी रिज़र्व कोटे में लिया है...
****************************************
एक सभा में नेता के भाषण का एक अंश...
"हम इस धरती को स्वर्ग बनायेंगे
और आप सभी स्वर्गवासी कहलायेंगे"।
****************************************
अब्राहम लिंकन ने ,
प्रजातंत्र को प्रजा का,प्रजा के लिए ,प्रजा द्वारा शाषण बताया था...
पर आज तो इसके अर्थ का ही अनर्थ हो गया,
कल का प्रजातंत्र था....प्रजा का तंत्र...
और आज का ...
आदमी के खिलाफ आदमी का ...
एक खुला हुआ षडयंत्र...
*************************************
एक परीक्षा में प्रश्न था...
नेता का पर्यायवाची शब्द लिखें...
एक उत्तर पुस्तिका पढ़ परीक्षक गए काँप,
उत्तर लिखा था नेता का पर्याय है "सांप "।
*************************************
हर शब्-ऐ-गम की सुबह हो ये ज़रूरी तो नही.....
यही उनका सर्व प्रिय सिद्धांत था...
इसलिए शब्-ऐ-गम में डूबा उनका प्रान्त था...
*************************************
प्रधान मंत्री का आदेश था ....
की गरीबों की आँख अश्रुविहीन रहे,
किसी गरीब की आँख से आंसू न बहे।
सरकारी तंत्र ने प्रधानमंत्री के आदेश का
चुस्ती दुरुस्ती से पालन कर दिया,
सभी गरीब की आँखें निकाल ली,
और उनमे सोखता कागज़ भर दिया।
************************************
चलो चलें इक्कीसवीं सदी की और ,
यही उनका सबसे प्रिय नारा था ,
जोड़ तोड़ की कमी ने उन्हें मारा था...
**************************************
8 टिप्पणियां:
शासन व्यवस्था पर करारी चोट ....क्षणिकाएं बहुत पसंद आई ...
शाषक ---शासक शब्द सही कर लें
शाषित -- शासित
Dhanyavaad Sangeeta ji..avi karta hun durust.Ummeed hai aapka aashirvaad isis tarah milta rahega.
सब कुछ साफ़ - साफ़ शब्दों में बात कह देने का अंदाज़ बहुत ही खुबसूरत लगा | वैसे बात कहो तो पूरी तरह खुल कर करों लाग लपेट नहीं |
बहुत अच्छी प्रस्तुति और खुबसूरत क्षणिकाएं |
आप पढ़ लिख कर भी मूर्ख हैं,
वे तो बिना पढ़े भी सबसे तेज़ हैं।
सही है राबड़ी देवी की जय हो .....
वे छुआछूत के विरोधी हैं,
जी हाँ....
वे छू अछूत के विरोधी हैं...
बहुत खूब .....
सभी क्षणिकाएं व्यंग की धार में डुबो कर लिखी गई है ....
बहुत तीखा व्यंग और अच्छी प्रस्तुति .......आभार !
गिरगिट कहाँ टिक पाता उनके आगे,
वे सब के सब तो खानदानी रंगरेज़ हैं।
आप पढ़ लिख कर भी मूर्ख हैं,
वे तो बिना पढ़े भी सबसे तेज़ हैं।
लेकिन अब हम पिछड़े नहीं रह गए हैं...
बहुत सटीक व्यंग किया है...
सभी क्षणिकाएं एक से बढ़कर एक हैं....
यहां तक लाने के लिए शुक्रिया...
poori post hi shaandaar hai .sabhi ek se badhkar ek .
हमेशा की तरह ही सभी रचनाएँ खुबसूरत है.... अपना बहुआयामी प्रभाव के साथ सभी रचना अलग रंग बिखेरता हुआ ..आभार
एक टिप्पणी भेजें