कवि झूठे होते हैं -
लिखते कुछ पढ़ते कुछ,
मिट्टी कुछ गढ़ते कुछ ।
सोचते कुछ बोलते कुछ,
ढ़ँकते कुछ खोलते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
कहते कुछ करते कुछ,
छोड़ते कुछ पकड़ते कुछ ।
जीतते कुछ हारते कुछ
मिमियाते कुछ दहाड़ते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
हँसते कुछ रोते कुछ,
काटते कुछ बोते कुछ ।
जागते कुछ सोते कुछ,
दिखते कुछ होते कुछ ।
कवि झूठेे होते हैं -
रोकते कुछ भगाते कुछ,
छुपाते कुछ जताते कुछ ।
तोड़ते कुछ जोड़ते कुछ,
भरते कुछ कोरते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
रूठते कुछ मनाते कुछ,
सताते कुछ गुदगुदाते कुछ।
आते कुछ जाते कुछ,
हँसाते कुछ रुलाते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
इनका ऐतबार मत करना.....
कवि झूठे होते हैं -
उनसे आँखें चार मत करना ......
कवि झूठे होते हैं -
उनसे अपने जीवन का श्रृंगार मत करना .....
कवि झूठे होते हैं....
शत प्रतिशत झूठे होते हैं ।
- नीहार ( कभी कभी मेरे दिल में ये बकवास सा खयाल आता है - बंगलुरू एयरपोर्ट पे इंतजार के क्षण ,दिनांक १० अक्टूबर , २०१३ )
लिखते कुछ पढ़ते कुछ,
मिट्टी कुछ गढ़ते कुछ ।
सोचते कुछ बोलते कुछ,
ढ़ँकते कुछ खोलते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
कहते कुछ करते कुछ,
छोड़ते कुछ पकड़ते कुछ ।
जीतते कुछ हारते कुछ
मिमियाते कुछ दहाड़ते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
हँसते कुछ रोते कुछ,
काटते कुछ बोते कुछ ।
जागते कुछ सोते कुछ,
दिखते कुछ होते कुछ ।
कवि झूठेे होते हैं -
रोकते कुछ भगाते कुछ,
छुपाते कुछ जताते कुछ ।
तोड़ते कुछ जोड़ते कुछ,
भरते कुछ कोरते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
रूठते कुछ मनाते कुछ,
सताते कुछ गुदगुदाते कुछ।
आते कुछ जाते कुछ,
हँसाते कुछ रुलाते कुछ ।
कवि झूठे होते हैं -
इनका ऐतबार मत करना.....
कवि झूठे होते हैं -
उनसे आँखें चार मत करना ......
कवि झूठे होते हैं -
उनसे अपने जीवन का श्रृंगार मत करना .....
कवि झूठे होते हैं....
शत प्रतिशत झूठे होते हैं ।
- नीहार ( कभी कभी मेरे दिल में ये बकवास सा खयाल आता है - बंगलुरू एयरपोर्ट पे इंतजार के क्षण ,दिनांक १० अक्टूबर , २०१३ )