सोमवार, 4 अप्रैल 2011

एक आहट एक सुगबुगाहट ....

वक़्त बेवक्त –

एक आहट दिल को बहला कर गयी,

एक हवा –

शीतल मलय बन मेरे घाव को सहला गयी ।

एक उदासी –

लंबी होकर लिपट गयी मेरे जीस्त से,

एक खामोशी –

दर्द का नगमा हौले हौले सुना गयी।

एक मुसाफिर –

चलते चलते थक गया सालों साल से,

एक याद तेरी –

बन के चाँदनी उसकी रूह को नहला गयी।

खाली सा ये दिन –

लिए आया है थाल भर कोहसार,

फूल सारे –

खिलना भूल जैसे की शर्मायी हुयी।

मेरी आँखें –

हर वक़्त तुमको हैं ढूंढती,

तुम प्रिये –

हर शय में जैसे हो छायी हुयी।

**********************************************

जलती आग ,

उठता धुआँ...

सूखे होंठ,

प्यासा कुआँ...

मन है बादल,

नैन छलछल...

दिल मुरझाया और,

गुमसुम कमल...

हाथ में राख़ –

समय भस्मित ,

काल के मकड़जाल में –

मैं हुआ विस्मित।

9 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

बहुत ही बढ़िया लेख
आभार

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत अच्छी रचना....

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

प्रेम रस भरी ......गहन भावों की
सुन्दर रचना...

ज्योति सिंह ने कहा…

dono hi bahut sundar .
वक़्त बेवक्त –

एक आहट दिल को बहला कर गयी,

एक हवा –

शीतल मलय बन मेरे घाव को सहला गयी ।

एक उदासी –

लंबी होकर लिपट गयी मेरे जीस्त से,
laazwaab .

Suman ने कहा…

vakai aapki rachnaye bhi bahut sunder lagi....

pooja ने कहा…

bahut aacha likha haa apne....keep it up!!.......

monali ने कहा…

Aapka blog to behatreen h hi.. ye blog template bhi kaafi sundar h :)

Suman ने कहा…

bahut badhai...

Amrita Tanmay ने कहा…

Prem ko har ek shabd vyakt karti rachana...behad khubsurat