समुद्र बहुत शांत है-
मेरे भीतर का शोर भी,
बिल्कुल थम सा गया है ....
यानि ,
मैं पूर्णरूपेण समुद्र हो गया हूँ अभी - इस वक्त ।
--------------------------
मैं उन पत्थरों पे,
बैठ तो गया हूँ -
जिन पे बैठ कर मैं,
सपने तराशा करता था .....
पर ,
मुझे उन सपनों के -
तराशे हुये कतरे,
कहीं नहीं दिख रहे....
शायद ,
सपनों की भी उम्र होती है ।
-----------------------------
धूप साँझ हो कर ,
पिघल समुद्र में -
घुलती जा रही है ....
कुछ देर तक मैं -
उसे तकता रहूँगा,
और-
फिर दूर उफ़क पे,
एक पीला सा चाँद -
आकाश के माथे की ,
सियाही पोंछ देगा ।
----------------------------
बस -
यूँ ही मैं गुनगुना रहा था,
और....
कविता बुनती जा रही थी -
- नीहार (मुम्बई की एक शाम खुद के नाम )
मेरे भीतर का शोर भी,
बिल्कुल थम सा गया है ....
यानि ,
मैं पूर्णरूपेण समुद्र हो गया हूँ अभी - इस वक्त ।
--------------------------
मैं उन पत्थरों पे,
बैठ तो गया हूँ -
जिन पे बैठ कर मैं,
सपने तराशा करता था .....
पर ,
मुझे उन सपनों के -
तराशे हुये कतरे,
कहीं नहीं दिख रहे....
शायद ,
सपनों की भी उम्र होती है ।
-----------------------------
धूप साँझ हो कर ,
पिघल समुद्र में -
घुलती जा रही है ....
कुछ देर तक मैं -
उसे तकता रहूँगा,
और-
फिर दूर उफ़क पे,
एक पीला सा चाँद -
आकाश के माथे की ,
सियाही पोंछ देगा ।
----------------------------
बस -
यूँ ही मैं गुनगुना रहा था,
और....
कविता बुनती जा रही थी -
- नीहार (मुम्बई की एक शाम खुद के नाम )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें