बुधवार, 14 अगस्त 2013

इक छाँह की तलाश में


कई साल से मैं तन्हा इस शहर में रहा,
भटकता कभी रात कभी दोपहर में रहा।
मैं परिन्दों सा उडता रहा हवा में यूँ ही,
मछलियों सा तैरता मैं समन्दर में रहा।
लोग सोचते हैं जिन्दगी से मैं हँू हारा हुआ,
मेरा वज़ूद मगर ख़ुमारि ए जफर में रहा ।
उसे इश्तहार बन चिपकने की चाह थी,
वो िजस जगह भी रहा बस ख़बर मे रहा ।
सुर्खरु होते हैं लोग ठोकरें खाने के बाद,
ये सोच वो ताउम्र सबकी ठोकर में रहा ।
हैै हवा का झोंका बहना उसकी फितरत,
खुशबू बिखेरे  वो शाम ओ सहर में रहा ।
उसने सुना था कि उसकी आँख सीप है,
आँसू हो के कैद वो उसकी नजर में रहा ।
कोरे कागज़ पे लिखा था आँसू से पता तेरा,
मैं तुझको ढूँढता हर गाँव हर शहर में रहा ।
इक छाँह की तलाश में उमर भर नीहार,
तपती धूप में भटकता हुआ सफर में रहा ।
- नीहार (चंडीगढ, अगस्त १४,२०१३)


8 टिप्‍पणियां:

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

वाह...
कोरे कागज़ पे लिखा था आँसू से पता तेरा,
मैं तुझको ढूँढता हर गाँव हर शहर में रहा ।
बेहद सुन्दर ग़ज़ल...

अनु

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत खूबसूरत नज़्म

विभूति" ने कहा…

खुबसूरत अभिवयक्ति.....

ओंकारनाथ मिश्र ने कहा…

बहुत ही सुन्दर लिखा है आपने.

Vijuy Ronjan ने कहा…

धन्यवाद अनु.....

Vijuy Ronjan ने कहा…

धन्यवाद संगीता जी,अनुगृहीत हूँ सराहना के लिये.....

Vijuy Ronjan ने कहा…

सुषमा शतशः धन्यवाद

Vijuy Ronjan ने कहा…

कोटि कोटि धन्यवाद निहार ।