चलो कह ही देते हैं तुम्हें की हम तुम पर जान निसार करते हैं
हर घड़ी खुली आँख से बस तेरा इन्तेज़ार करते हैं,
अपने हाथों की लकीरों में भी ना इसे समेट पओगे,
हम तुम से इतना ज्यादा ही प्यार करते हैं।
अपनी जुल्फों में बसा लो मुझको तुम खुशबु की तरह
हम बादल की तरह तुमको बहार करते हैं,
चलो मौसम की तरह तुम मुझे चित्रांकित करो
चलो बारिश की तरह हम तुझपे फुहार करते हैं...
....आ जी भर के तुझको प्यार करते हैं......
आंखों में तुझको भरते हैं ......यूँ उम्र गुजारा करते हैं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें