मैं सिर्फ और सिर्फ एक ही गाँधी को जानता हूँ......
मैं सिर्फ और सिर्फ एक ही गाँधी को मानता हूँ......
बाकी जो भी है -
सब बकवास है .......
बालुका के ढ़ेर पे,
उगी कँटीली घास है -...
झूठ और हिंसा का,
किये वस्त्र विन्यास है.....
बेईमानी और अनाचार का,
फलता फूलता न्यास है ।
गाँधी -
कोई नाम या पदवी नहीं....
गाँधी -
कोई खादी या टोपी नहीं......
गाँधी -
कोई लाठी नहीं चरखा नहीं.....
गाँधी -
जंतर मंतर पर बैठा,
कोई उपवासी नहीं......
और न ही किसी आश्रम में -
अपनी दूकान चलाता संत है गाँधी ।
गाँधी -
एक विचार है,
जो कभी मरा नहीं .......
गाँधी -
मरा नहीं करते ।
- नीहार ( चंडीगढ़, २ अक्टूबर २०१३ )See More
मैं सिर्फ और सिर्फ एक ही गाँधी को मानता हूँ......
बाकी जो भी है -
सब बकवास है .......
बालुका के ढ़ेर पे,
उगी कँटीली घास है -...
झूठ और हिंसा का,
किये वस्त्र विन्यास है.....
बेईमानी और अनाचार का,
फलता फूलता न्यास है ।
गाँधी -
कोई नाम या पदवी नहीं....
गाँधी -
कोई खादी या टोपी नहीं......
गाँधी -
कोई लाठी नहीं चरखा नहीं.....
गाँधी -
जंतर मंतर पर बैठा,
कोई उपवासी नहीं......
और न ही किसी आश्रम में -
अपनी दूकान चलाता संत है गाँधी ।
गाँधी -
एक विचार है,
जो कभी मरा नहीं .......
गाँधी -
मरा नहीं करते ।
- नीहार ( चंडीगढ़, २ अक्टूबर २०१३ )See More
3 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया...
गहन सोच लिए रचना...
अनु
सार्थक पोस्ट.....
गाँधी एक विचार ही नहीं पूरी की पूरी जीवन पद्यति हैं...बस हम कितना उतर पाते हैं उन्हें अपने जीवन में...
एक टिप्पणी भेजें