क्षणिकाएँ
सुलग उठती हैं यादें,
जंगल में होकर पलाश –
मैं अपनी हथेलियों के बीच,
उनकी आग छुपाता फिरता।
***********************
सोया रहा रात भर मैं,
ख़यालों की छाँव में –
याद तेरी हरसिंगार हो ,
झड़ती रही झड़ती रही।
**********************
खुशबू जो तेरी याद की ,
आई शाम ए हवा के साथ –
तेरा ख़त समझ के ,
मैंने पढ़ लिया उसे ।
***********************
मुझको सुबह के उजालों ने ,
नीलाम कर दिया –
वर्ना मैं चाँद बन के,
रातों को चमकता ।
*********************
खुली जो आँख तेरी –
तो धूप पसरी है.....
वरना, तमस की पीड़ा –
बिखरी थी हर तरफ।
**********************
कोई क़रीब आके मुझे -
बेनक़ाब कर गया .....
वरना, मैं ख़ुद को भी –
कभी पहचानता नहीं ।
***********************
आओ कि आके तुम मुझे –
बाहों में भर लो आज .....
मैं हिमशिला पिघल कर ,
दरिया सा उफनना चाहूँ ।
***********************
सुबह की धूप –
थोड़ी सी शरमा गयी.......
आपके चेहरे की रंगत ,
जब से उसने देख ली।
**********************
खिड़कियाँ रात को,
ना खुली रखना....
मेरी याद चुपके तेरे –
सिरहाने आ बैठेगी ।
**********************
7 टिप्पणियां:
खूबसूरत........................
बहुत प्यारी क्षणिकाएं..................
अनु
दिल से लिखीं क्षणिकाएं...दिल तक पहुँचीं...
क्षणिकाएं सिरहाने आ कर बैठ गयी...अति सुन्दर लिखा..
कोई क़रीब आके मुझे -
बेनक़ाब कर गया .....
वरना, मैं ख़ुद को भी –
कभी पहचानता नहीं......वाह बहुत खूबसूरत...दर्द हमदर्द बनकर चला आता है बार-बार....!
धन्यवाद अमृता आपका
धन्यवाद प्रीति जी सराहना के लिए...
एक टिप्पणी भेजें