मुझको जला के खुशबु की वो बारिश सा कर गया,
शाख से टूटे हुए पत्तों सा वो मुझपे बिखर गया।
वो हजारों हाथ से बस मांगता है दुआ मेरे लिए ,
नंगे पाँव तपती धूप में मंदिर वो चल कर गया।
हर तरफ है घुप अँधेरा और तीरगी बियाबान सी,
उसने जुगनू को पकड़ कर रौशनी को घर किया।
है आग का दरिया मेरे भीतर और बाहर हर तरफ ,
यह जान कर ही उसने तो खुद को है समंदर किया।
बस गया है एक मूरत सा मेरे दिल में वो मेरे खुदा,
मेरी रूह को छूकर उसने मेरे जिस्म को मंदिर किया।
- नीहार
3 टिप्पणियां:
है आग का दरिया मेरे भीतर और बाहर हर तरफ ,
यह जान कर ही उसने तो खुद को है समंदर किया।
wallah!!!!! kya khoob likha hai, bakee panktiyan bhee kamal kee hain
badhai
बहुत खूबसूरत रचना .
beautiful creation !
एक टिप्पणी भेजें